देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):
भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के तत्वाधान में हनुमान आयुर्वेदिक एजेंसी पर भव्य पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना कर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुल्तानी कंपनी के बिजनेस हेड सुनील कुमार और सेल्स हेड अविनाश कुमार शाही ने 100 से अधिक चिकित्सकों को सम्मानित किया। पूजा के बाद उपस्थित लोगों ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष अपने परिवारजनों और समाज के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
चिकित्सक डा. योगेश (पथरदेवा) ने बताया कि भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि “आयुर्वेद आज भी इतनी प्रभावी पद्धति है कि यह पुराने से पुराने रोगों को बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक कर सकती है।” उन्होंने बताया कि आज ही के दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, इसलिए इस तिथि को धन्वंतरि जयंती के रूप में मनाया जाता है।
डा. विवेक पाण्डेय ने भी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, जबकि डा. ए.के. गुप्ता ने बताया कि भगवान धन्वंतरि को देवताओं का वैद्य कहा गया है और उन्होंने ही अमृतमय औषधियों की खोज की थी।
कार्यक्रम में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इधर, घर-घर में भी श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से भगवान धन्वंतरि की पूजा की। भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु का अवतार भी माना जाता है।
इस अवसर पर सलेमपुर, लार, पुरैना, भाटपार, पथरदेवा, रानी, देवरिया और मइल क्षेत्र के सभी फुटकर व थोक विक्रेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें –शादी के दबाव में प्रेमी ने की युवती की हत्या: पांच साल के रिश्ते का खौफनाक अंत, खेत में मिला शव
इसे भी पढ़ें –पुलिस की बड़ी कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर और चोर समेत दो आरोपी गिरफ्तार