
28-31 मई तक आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की गतिविधियां
पटना (राष्ट्र की परम्परा)। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर विश्व की प्रतिष्ठित संस्था यूनिसेफ एवं बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी ” टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स ” ने 28 से 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर माहवारी के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक साझा अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें शिक्षकों,छात्रों एवं आम लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार ने बताया कि लड़कियां हो या लड़के-हर किसी को है जानकारी की जरूरत, इसी उद्देश्य से हम सब मिलकर माहवारी स्वच्छता के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ मिलकर यह जागरूकता अभियान चलाया। टेक्निकल टीम लीडर ई.शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने बताया कि विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 28 से 31 मई तक हमने विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया, जिसमें मुख्य रूप से विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस एक्सक्लूसिव ऑनलाइन क्विज रेड डाॅट चैलेंज कविता, कहानी एवं आलेख लेखन प्रतियोगिता लेट्स टॉक ऑन पीरियड्स-खुलकर करे माहवारी पर बात उक्त जानकारी देते हुए टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार केवल शिक्षा,शिक्षक एवं छात्रों के हित में कार्य नही करता बल्कि समय समय पर समाज के लोगों के प्रति भी बढ़-चढ़कर विभिन्न प्रकार की जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक करता है।
More Stories
राजगीर रोपवे 19 अगस्त को रहेगा बंद, 20 अगस्त से फिर शुरू हो सकती है सेवा
जमीन विवाद में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर आरोप
“दो बच्चों को छोड़ मां ने तोड़ा सांसों का रिश्ता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें”