July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विश्व स्वास्थ्य दिवस: बालिकाओं के लिए स्वस्थ जीवनशैली विषयक कार्यक्रम आयोजित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल एवं कुलपति पूनम टंडन की प्रेरणा से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र के अंतर्गत रोटरी क्लब, गोरखपुर व गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर “लड़कियों के लिए स्वस्थ जीवनशैली” शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खोराबार और पिपराइच ब्लॉक में किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुरभि केडिया ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी दी, जिनमें स्वास्थ्य की परिभाषा, स्वच्छता का महत्व, पीरियड्स के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें, अनियमित पीरियड्स, एनीमिया, सर्वाइकल कैंसर और स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक बातें शामिल थीं।
महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक और गृह विज्ञान की प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बालिकाओं को जागरूक करने के लिए गृह विज्ञान की शोध छात्राओं के साथ मिलकर काम किया।
रोटरी क्लब गोरखपुर के प्रेसिडेंट एमपी कंदोई ने कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सुरभि और प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक गण और शोध छात्र-छात्राओं ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया।