नवी मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया! डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 340 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया — जो महिला वर्ल्ड कप इतिहास में भारत का सबसे बड़ा स्कोर बन गया।
स्मृति और प्रतीका का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
ओपनर स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतीका रावल (122 रन) ने कीवी गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए रिकॉर्ड साझेदारी की। वहीं मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स ने सिर्फ 44 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाकर पारी को तूफानी अंदाज में फिनिश किया।
बारिश ने डकवर्थ-लुईस नियम लागू करवाया
बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 44 ओवरों में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी एक न चली। रेणुका सिंह, स्नेह राणा और प्रतीका रावल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को 271 रन पर समेट दिया।
एक कदम दूर ट्रॉफी से
इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया, जबकि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं — क्या यह साल भारत को महिला वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी दिला पाएगा?
