
उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) सोमवार को उतरौला ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन संज्ञान संस्था लखनऊ के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
स्टेट कोर्डिनेटर दिवाकर शुक्ल ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर जल योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।ए०डी०पी०सी अशोक मौर्य ने जल ही जीवन है पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज कल शहरों समेत गांवों में 60प्रतिशत हैंड पंपों से दूषित पानी उगल रहे हैं जिसका उपयोग करने से स्वास्थ पर बुरा असर पड़ रहा है तरह तरह की बीमारियां पनप रही है जिसे संज्ञान में लेते हुए केंद्र सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पानी के टैंक का निर्माण शुरू कराया है जो ग्रामीणों को एक हजार फिट गहरे से स्वच्छ एंव शुद्ध पानी उपलब्ध करायेगा। जिसमें कोई फिल्टर व आरो की आवश्यकता नही होगी।कार्यशाला में बीडीओ सुमित सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी ने भी जल जीवन मिशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी।इस मौके पर अब्दुल कलाम,शिवांगी मिश्रा,विनोद पाण्डेय,भरत पाण्डेय,त्रिलोकी तिवारी,कृष्णा द्विवेदी,महेश तिवारी,सुनीता,ममता,रेखा उपस्थित रही।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!