Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडिजाइनिंग के विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर विषयक कार्यशाला संपन्न

डिजाइनिंग के विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर विषयक कार्यशाला संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइनिंग के वरिष्ठ फैकेल्टी पवन गुप्ता ने विभाग के बीबीए के विद्यार्थियों के साथ ‘डिजाइनिंग के विभिन्न क्षेत्रों में नए अवसर’ विषय पर अपने विचार साझा किए।
विशेष कार्यशाला विद्यार्थियों को विभिन्न डिज़ाइनिंग के क्षेत्रों के प्रति समसामयिक जानकारी प्रदान कर नए अवसरों की खोज करने में सहायता देने के लिए आयोजित की गयी।
कार्यशाला में पवन गुप्ता ने डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अवसरों की चर्चा की और उद्धरणों के माध्यम से छात्रों को इससे संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य की दिशा तलाशने के लिए अभिप्रेरित किया। उन्होंने डिज़ाइनिंग के विभिन्न आयामों को समझाया और यह बताया कि कैसे यह क्षेत्र एक विद्यार्थी की जीवन को दिशा देने और उनके आकांक्षाओं को साकार करने में समर्थ है। विद्यार्थियों ने भी अपनी आशंकाओं को उनके सामने रखा और समाधान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विभाग में उपस्थित विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित कार्यक्रमों के निदेशक प्रो. रवि प्रताप सिंह और प्रो. आनंद सेन गुप्ता के समक्ष पवन गुप्ता ने फेमिना इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन आर्ट एवं विश्वविद्यालय में के बीच एमओयू की संभावनाओं पर भी चर्चा की और एमबीए तथा बीबीए के विद्यार्थियों को मिल सकने वाले इसके लाभों पर विचार विमर्श किया।
वर्कशॉप का आयोजन व्यवसाय प्रशासन विभाग के प्रो. श्रीवर्धन पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विभाग के समन्वयक प्रो. अनिल कुमार यादव ने इस आयोजन के संचालन में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विभागीय फैकेल्टी डॉ. शेफाली जायसवाल, डॉ. दिव्यांश राय, शुभम चौहान, सिमरन उपाध्याय ने कार्यक्रम के आयोजन में आवश्यक सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments