Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुँवर सिंह पीजी कॉलेज में महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्यशाला

कुँवर सिंह पीजी कॉलेज में महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्यशाला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। मेरा युवा भारत के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना, कुँवर सिंह पीजी कॉलेज के सहयोग से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शिवशंकर सिंह सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. अशोक कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। जिला चिकित्सालय के अनुपम सिंह ने आयुष्मान भारत योजना पर जानकारी दी, वहीं महिला कल्याण विभाग की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह ने महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला। श्रीवर्धन पाठक ने वित्तीय साक्षरता व डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के महत्व को समझाया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक गोपाल राय ने बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और युवाओं को जागरूक किया।
मेरा युवा भारत के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया। जिला गंगा समिति के परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुज कुमार पांडेय ने दिया। इस अवसर पर शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं मेरा युवा भारत के सहयोगी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments