बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अपराह्न सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य जिले के उन युवाओं को मार्गदर्शन और समाधान उपलब्ध कराना था, जो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम में सीएम युवा समाधान टीम के हेड ट्रेनर श्री रवि गुप्ता, जो विशेष रूप से दिल्ली से पधारे थे, तथा रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री अमन कुमार, जो लखनऊ से आए थे, ने युवाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। इस संवाद के दौरान जिन युवाओं को लोन स्वीकृत हो चुका है, उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई, वहीं जिनका लोन अब तक लंबित है, उनकी दिक्कतों को भी विस्तार से सुना गया और समाधान की दिशा में ठोस प्रयास किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज विशेष रूप से मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं। योजनाओं का लाभ लेकर वह न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि समाज और जिले के आर्थिक विकास में भी योगदान दे सकते हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं को उद्यमिता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बलिया, श्री रवि कुमार शर्मा ने किया। इस कार्यशाला में सहायक प्रबंधक श्री चंद्र प्रकाश पटेल, सीएम युवा फेलो श्री परमवीर यादव, प्रिया यादव तथा डीईओ आशुतोष समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। करीब 100 युवा उद्यमियों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उपस्थित युवाओं ने इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया तथा उम्मीद जताई कि इस प्रकार की कार्यशालाएं आगे भी होती रहें, ताकि योजनाओं से जुड़े युवाओं को समय पर जानकारी और समाधान मिल सके।