महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद महराजगंज की कार्य समिति,संयुक्त कार्यसमिति सहित सभी ब्लाकों के अध्यक्ष व मंत्रियों की एक बैठक मंडलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज स्थित शिक्षक भवन पर हुई।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। जनपद के सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री,कार्यसमिति एवं संयुक्त कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं तथा वर्ष 2025 की सदस्यता पर चर्चा की गई । बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का इतिहास बहुत पुराना है जो शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है। संगठन जनपद के सभी शिक्षकों के हितों के साथ खड़ा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने सभी ब्लॉक इकाई को अपने यहां कार्यरत शिक्षको से जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला मंत्री स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश का प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं तथा वर्ष 2025 की सदस्यता पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा जिला मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष पर डायरी कलम तथा अवकाश तालिका दिया गया। वर्ष 2024 में राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भूपेंद्र सिंह को संगठन द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, जिला कोषाध्यक्ष मनौव्वर अली साहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान नौतनवां अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, बृजमनगंज अध्यक्ष अलाउद्दीन खा परतावल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह,अध्यक्ष घुघली अरविंद गुप्ता,अध्यक्ष लक्ष्मीपुर धन प्रकाश त्रिपाठी,अध्यक्ष निचलौल संजय यादव,अध्यक्ष फरेंदा विजय प्रताप पाण्डेय, अध्यक्ष धानी देवेंद्र मिश्र,अध्यक्ष मिठौरा विजय यादव, तहसील प्रभारी निचलौल नवीन शुक्ला,सह प्रभारी प्रेम किशन ,मंत्री मनोज वर्मा , वीरेंद्र मौर्य, धन्नू चौहान,लाल बिहारी, जगत सिंह,अनूप कुमार, हरिश्चंद्र चौधरी, चंद्रभूषण पटेल संयुक्त कार्यसमिति के सदस्य राकेश सिंह,बालमुकुंद पाठक ,राघवेंद्र पटेल, अमरेंद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह,ऋषिकेश त्रिपाठी,साकेत जैन तथा धीरज शाही आदि उपस्थित रहें।
More Stories
मगहर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 350 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
अनुज कुमार तिवारी बनें राष्ट्रीय पत्रकार संघ के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष
हीरक जयंती अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता हेतु बैठक सम्पन्न