शाहजहांपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा )l रोजा थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। मालगाड़ी से माल उतारते वक्त एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, करंट इतना तेज था कि मजदूर का शरीर जलने लगा और धुआं निकलने लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मजदूर ट्रक पर चढ़कर मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर पहुंचा, तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगते ही वह डिब्बे पर ही गिर पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने चीख-पुकार मचाई और किसी तरह उसे नीचे उतारा। आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर घायल को अस्पताल भेजा गया। रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस मजदूर के परिवार का पता लगाने में जुटी है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि आपका अपना शहर नहीं करता है।