बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l सिंचाई विभाग के तरफ से पुराने 64 टीएस बांध पर प्लास्टिक की बोरी से पैक कर बचाने की मुहिम को रविवार दोपहर में घाघरा नदी ने सेंध लगा दी। इस रिसाव को रोकने का काम जारी है।
सूचना मिलने के बाद विभाग के एसडीओ अमृत लाल व जेई आरके राय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर काम प्रारम्भ करा दिया। हालाकि ग्रामीण इसकी हालत बेहद नाजुक बता रहे थे। अगर यह पुराना टीएस बंधा टूटा तो मुख्य टीएस बंधे पर नदी का जल पहुंच जाएगा तथा भोजछपरा की 500 की आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी। मौके पर एसएचओ रेवती हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि