Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशघाघरा नदी के बाँध के रिसाव को रोकने का काम जारी

घाघरा नदी के बाँध के रिसाव को रोकने का काम जारी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l सिंचाई विभाग के तरफ से पुराने 64 टीएस बांध पर प्लास्टिक की बोरी से पैक कर बचाने की मुहिम को रविवार दोपहर में घाघरा नदी ने सेंध लगा दी। इस रिसाव को रोकने का काम जारी है।
सूचना मिलने के बाद विभाग के एसडीओ अमृत लाल व जेई आरके राय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर काम प्रारम्भ करा दिया। हालाकि ग्रामीण इसकी हालत बेहद नाजुक बता रहे थे। अगर यह पुराना टीएस बंधा टूटा तो मुख्य टीएस बंधे पर नदी का जल पहुंच जाएगा तथा भोजछपरा की 500 की आबादी बाढ़ की चपेट में आ जाएगी। मौके पर एसएचओ रेवती हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments