मा० सदस्या ने मिशन शक्ति के अंतर्गत पोषण माह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बालक बालिकाओं को दिया लैपटॉप
राष्ट्र की परम्परा
मऊ । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती गीता बिंद जी के द्वारा पी०डब्लू०डी० डाक बंगला मऊ में जनसुनवाई किया गया। जिसमें विभिन्न केसों को सुनते हुए कार्यवाही की गई। सुनवाई के दौरान कुल 13 केस प्राप्त हुए जिसमे 10 केसो का त्वरित निस्तारण किया गया, शेष केसों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नगरपालिका कम्युनिटी हाल में पोषण माह कार्यक्रम में सदस्या गीता बिंद द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत पोषण माह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मा० सदस्या द्वारा वहां पर लगाए गए समस्त विभागों के स्टॉलो का अवलोकन भी किया गया। साथ ही वैश्विक महामारी कोविड काल में अनाथ हुए बालक एवं बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा(कोविड) योजना के अंतर्गत 22 लाभार्थियों को माननीय सदस्या द्वारा लैपटॉप वितरीत किया गया । जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ श्वेता त्रिपाठी जी के द्वारा महिला सशक्तिकरण व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग की समस्त टीम उपस्थित रही।