
जमीनी वाद के निस्तारण न होने से नाराज है परिवार
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नगर के हरैया लाला वार्ड के मझौली मोड पर ईदगाह के पास की जमीन के कब्जे का है इस जमीन पर सालो से एक राजभर परिवार जो कि हरैया लाला वार्ड नंबर पांच के मूल निवासी है । का कब्जा रहा है ये लोग इस जमीन पर बसे हुए है ।इस जमीन के दस्तावेज में मु० सुल्तान पुत्र नसर अली के परिवार का भी नाम है इनके साथ मैनेजर यादव आदि भी हिस्सेदार है । इस जमीन का वाद उच्च न्यायालय में भी चल रहा है जिसपर कुछ समय पहले बेदखली का आदेश भी आया और इस जमीन पर बुलडोजर भी चला लेकिन दोनों पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप हुआ और दुबारा से राजभर परिवार इस जमीन पर काबिज हो गया । अब तहसीलदार सलेमपुर ने जमीन पर मैनेजर यादव को कब्जा दे दिया है ।दस्तावेज में बृजेश राजभर और इनके परिवार का भी नाम है आरोप है कि तहसीलदार द्वारा हमारे दस्तावेज को अनदेखा कर जबरिया दूसरे पक्ष से लाभान्वित हो कार्यवाही की जा रही है। इस संदर्भ में राजभर परिवार की महिलाओं ने अब मोर्चा खोलने का मन बना लिया है और एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है को यदि हमारे साथ न्याय नहीं हुए तो हम परिवार
More Stories
बचपन को अख़बारों में जगह क्यों नहीं?
विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2025 बनाम भारतीय डिजिटल जनगणना 2027- डिजिटल तकनीकी क्रांति
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर