Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatमहिला कल्याण विभाग ने बढ़ाई महिलाओं की आत्मनिर्भरता

महिला कल्याण विभाग ने बढ़ाई महिलाओं की आत्मनिर्भरता


मऊ (राष्ट्र की परम्परा)मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5.0 के तहत महिला कल्याण विभाग की पहल पर राजीव गांधी महाविद्यालय, मऊ में “ड्राइविंग माय ड्रीम्स” मेगा इवेंट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ाना है, ताकि वे यातायात में पुरुषों पर निर्भर न रहें और नए जीवन कौशल विकसित कर सकें।

इसे भी पढ़ें – 📰 देवरिया मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

कार्यक्रम में आरटीओ सुहेल अहमद ने बालिकाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि हर महिला के लिए ड्राइविंग सीखना आत्मविश्वास और सफलता की कुंजी है। लर्निंग लाइसेंस के लिए बालिकाएं घर से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की फीस ₹350 है और लर्निंग लाइसेंस के 30 दिन बाद ही परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है।

जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अर्चना राय ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। सखी वन स्टाप सेंटर की मैनेजर संध्या सिंह ने हेल्पलाइन नंबर 181 और अन्य सहायता सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

कार्यक्रम में परिवहन विभाग के महमूद अहमद, तारा सिंह चौहान, करूणा निधि राय, महिला कल्याण विभाग की मनोवैज्ञानिक मीरा यादव, जेंडर स्पेशलिस्ट राखी राय, सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति राय एवं अनीता चौरसिया, साथ ही राजीव गांधी महाविद्यालय की अध्यापिका और छात्राएं उपस्थित रही।

इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनका सशक्तिकरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments