
मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
बदलापुर में मासूम बालिका के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ महाराष्ट्र प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी की महासचिव तथा अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी की प्रवक्ता भावना शर्मा जैन के नेतृत्व में हजारों महिलाओं ने वर्सोवा विधानसभा के जोगेश्वरी पश्चिम स्थित बेहराम बाग नाके पर विरोध मोर्चा निकाला। इस अवसर पर बोलते हुए भावना शर्मा जैन ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले शैतान को तत्काल फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे नराधम को सरेआम फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि कोई इस तरह का कृत्य करने का साहस न करे ऐसी हैवानियत करने के पहले 100 बार सोचे। आगे उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को भी आडे हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार आंख बंद कर कर सब लीला देख रही है आज पूरे महाराष्ट्र में हर जगह औरतों के साथ अत्याचार बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं आज महाराष्ट्र में महिलाएं मासूम बच्चिया अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है लेकिन यह अधर्मि सरकार चुपचाप बैठी है महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है उन्होंने नया खुलासा करते हुए कहा कि अंबोली में 3 महीना पहले एक ग्यारह साल की मुख बधिर बच्ची के साथ रेप हुआ उसका आरोपी आज तक पकड़ा नहीं गया इस हैवानियत को इस घिॅणित मैटर को यह सरकार ने दबाने का कार्य किया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए भावना शर्मा जैन ने आज बहरामबाग नाका पर प्रदर्शन के दौरान यह बातें कही!
More Stories
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक