Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिलाओं ने किए विचार साझा, विधायक ने बढ़ाया हौसला

महिलाओं ने किए विचार साझा, विधायक ने बढ़ाया हौसला

नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम के दौरान चाय पर चर्चा

बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l क्षेत्र के खड़ेसरी स्थित राजा हरि प्रसाद मल्ल राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज के प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गोला और बड़हलगंज ब्लाक में कार्यरत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ आयोजित नारी शक्तिवन्दन कार्यक्रम में, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के साथ उनके अनुभव पर आधारित विचार भी सांझा किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने समूह की महिलाओं से उनके समूह, कार्य व उत्पादन के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ा कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की महिलायें समूह के माध्यम से समृद्धि की तरफ बढ़े देश के प्रधानमंत्री नरेश मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा है।

कार्यक्रम में ब्लाकप्रमुख बड़हलगंज राम आशीष राय, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, खण्डविकास अधिकारी बड़हलगंज घीसम राम, गोला महेंद्र तिवारी सहित ब्लाक के तमाम अधिकारी व अष्ठभुजा सिंह, अमन उमर सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments