
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। छठ पूजा के पर्व गुरुवार को नदावर छठ घाट पर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संतान की दीर्घायु व परिवार की खुशहाली की कामना के साथ महिलाओं ने छठ पूजा स्थलों पर विधि विधान के साथ छठ मईया की पूजा अर्चना की पूजा स्थलों पर बने कृत्रिम घाट के पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया उधर छठ पूजा की तैयारियों को चलते बाजारों में भी पूरे दिन काफी रौनक रही लोगों ने छठ पूजा के लिए पूजन सामग्री मौसमी फल ,सब्जी की आदि की जमकर खरीदारी की आपको बताते चले कि संतान की दीर्घायु अथवा परिवार की खुशहाली के लिए छठ पर्व पर महिलाएं सूर्य देव की उपासना करती है छठ मईया के पूजन के लिए शाम में ही महिलाओं ने नए वस्त्र धारण किए व नदावर छठ घाट अथवा आस पास के घाट स्थलों पर पहुंच गई यहां पर छठ मईया के लोकगीत गाकर महिलाओं ने विधि विधान से पूजन किया ।छठ पूजा स्थलों पर बने कृत्रिम घाट में भरे पानी के अंदर खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया वही शुक्रवार को सुबह महिलाएं उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के उपरान्त उपवास खोलेंगी
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम