January 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माँ गौ शक्ति व माँ अन्नपूर्णा समूह की महिलाओं ने बनाया प्राकृतिक पेंट

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को कान्हा गौशाला पर स्थापित प्राकृतिक पेट की मशीनों द्वारा मां गौ शक्ति व माँ अन्नपूर्णा समूह की महिलाओं ने प्राकृतिक पेंट, 230 लीटर की प्रथम खेप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से बनाये गए पेंट से‘ओम और स्वास्तिक’का चित्र बना कर प्राकृतिक पेंट का श्री गणेश कर दिया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि इस प्राकृतिक पेंट से सर्वप्रथम बरहज-कान्हा गौशला को भगवा रंग से रंग कर, एक सुदृढ़ ग़ौशाला मे बदल दिया जाएगा और फिर अपने नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत सभी जगह सुंदर चित्रकारी और रंगों से बरहज नगर को सुंदर बनाया जाएगा।
इस कार्य के लिए मैं अपनी 40 महिलाओं को आभार व्यक्त करती हूँ। इस दौरान समस्त नगर पालिका परिवार-अध्यक्ष श्वेता जयसवाल, समाजसेवी श्याम सुंदर जयसवाल,अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप,संतोष सिंह गहमरी,महेश यादव, स्वच्छ भारत मिशन से प्रोजेक्ट एनालिस्ट रत्नाकर तिवारी व रतन वर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।