बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को नगर के दक्षिण छोर पर धारा प्रवाह प्रवाहित हो रही सरयू की पवित्र जलधारा में जीवित्पुत्रिका व्रत रखने वाली महिलाओं ने स्नान कर पुत्रो की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की।आपको बताते चले कि हजारों की संख्या में घाटों पर महिलाओं ने सरयू की पवित्र जल में स्नान कर जीवित्पुत्रिका व्रत रहते हुए श्रद्धा व आस्था के साथ पूजा अर्चना कर, अपने अपने घर को प्रस्थान की।
नगर की पूरी सड़क महिला श्रद्धालुओं से भरा पड़ा था, दूर दूर क्षेत्र से महिलाएं पैदल सरयू तट पर आकर स्नान कर जीउत बंधन की पूजा कर वापस अपने घर को प्रस्थान किया। पुत्रो की लंबी आयु हेतु मंगल कामना का यह व्रत शनिवार की सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा ।ततपश्चात महिलाएं नवमी तिथि मे पारण करेंगी ।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष