December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महिला सशक्तिकरण को जागरूक किया गया

हेल्पलाइन न0 ,1090,112 का उपयोग करे

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति विषय पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | उपरोक्त कार्यक्रम को जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच यूपी और महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया इस आयोजन में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रिया मुखर्जी,डॉ अमृता मिश्रा,व प्रोफेसर जनों ने सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान बहराइच के अध्यक्ष जसवीर सिंह,प्रबंधक जगदीश केशरी,सौरभ पाण्डेय और महिला पुलिस थाना प्रभारी शीला यादव ज़िला समन्वयक लोकेश कुमार,महिला पुलिस कर्मी तथा छात्राएं उपस्थित रही शीला यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए आज कल साईबर अपराध बहुत बढ़ते जा रहे हैं जिनसे बालिकाओं और स्त्रियों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है,घर से बाहर आते जाते किसी भी तरह के संकट के समय 1090 ,और 112 जैसे हेल्प लाइन नंबर का प्रयोग तुरंत करना चाहिए | सरकार ने आधी आबादी की सुरक्षा के लिए बहुत से कार्यक्रम संचालित किए हैं लोकेश कुमार ने कहा कि सूखे और गीले कूड़े को हरे और नीले डिब्बे में डालें,और सिंगल यूस पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल ना करें बाज़ार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करें|