July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चैन स्नैचिंग करते हुए पकड़ी गई महिलाएं, चैन बरामद

देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) जनपद मुख्यालय के बालाजी मंदिर के पास एक ई रिक्शा से पांच महिलाओं समेत एक प्राइवेट बैंक की उप प्रबंधक ज्योति तिवारी, निवासी भीमपुर गौरा थाना कोतवाली देवरिया बैठकर लगभग 11:30 बजे गोरखपुर जा रही थीl इसी बीच रिक्शा में बैठी पांचो महिलाओं में से एक महिला ने उप प्रबंधक के गले से सोने की चेन को खीच लिया और सभी महिलाएं चेन लेकर भागने लगीl
तो हिम्मत दिखाते हुए बैंक उप प्रबंधक ने दौड़कर पकड़ लिया और महिला से पूछा कि मेरा चैन कहां है? तब महिलाओं ने कहा कि मेरे पास चैन नहीं है और आना-कानी करने लगीl
इसी बीच मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ में से किसी 112 नंबर पर कॉल कर दियाl कॉल पर पहुंची पुलिस को लोगों ने महिलाओं को सौंप दियाl जिसे पुलिस ने थाने लेकर चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार लोगों की पूछताछ में महिलाएं अपना पता जिले के असवनपार कछार रुद्रपुर बता रही थी। ध्यातव्य है कि शहर में कई वारदातें विगत कुछ दिनों से सामने आ रही हैं।