
सिकन्दरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद बलिया के आदेशानुसार थाना सिकन्दरपुर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकार एवं आत्मनिर्भरता के प्रति सजग किया गया। म0 का0 कल्पना विश्वकर्मा एवं म0 का0 गरिमा शुक्ला ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, महिला सहायता नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, बाल हेल्पलाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 102 व 108, तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि महिलाएँ और बालिकाएँ अपने अधिकारों को जानकर और सही समय पर सही कदम उठाकर किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना कर सकती हैं। मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में एक ऐसी सोच विकसित करना है, जहाँ हर महिला सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट