Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedपोखरे में महिला का शव मिला

पोखरे में महिला का शव मिला

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

हल्दी थाना क्षेत्र के हांसनगर नगर नई बस्ती स्थित एक पोखरे में मंगलवार को एक वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह जब ग्रामीणों की नजर पोखरे में उतराए शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
सूचना मिलने पर हल्दी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोखरे से बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतका की पहचान महलुदन (75) पत्नी स्वर्गीय मुहम्दीन, निवासी हल्दी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि महलुदन बीते 10 जनवरी से लापता थीं। उनके अचानक गायब हो जाने के बाद परिजनों द्वारा हल्दी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका था।
ग्रामीणों के अनुसार महलुदन मंदबुद्धि थीं, जिस कारण उनके इधर-उधर भटक जाने की संभावना बनी रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि भटकते हुए वह पोखरे के पास पहुंच गई हों और किसी तरह संतुलन बिगड़ने से पानी में गिर गई हों, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले और गांव के लोग भी शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने में लगे रहे।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक पोखरे से वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments