भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर सरयू नदी पर बने पुल के नीचे एक महिला की लाश तैरती हुई स्थानीय लोगों को दिखी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मईल पुलिस को दिया जिसके बाद मईल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मलाहो की मदद से लाश को बाहर निकाला और मईल थाने पर ले आई इसके बाद पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए लोगो को सूचना दिया । सूचना पाकर
लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहा स्थित हरिजन बस्ती वार्ड से चार दिनों से गायब महिला मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय विजय जायसवाल के परिजन भी यहां पहुंचे और इस महिला की पहचान मंजू देवी के रूप में किया जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया मंजू देवी पति की मृत्यु के बाद एक छोटा सा किराना का दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है 2 बेटियां अंजलि जायसवाल अंकिता जायसवाल और पुत्र शिवम जयसवाल का रो रो कर बुरा हाल है माइल थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जांच पड़ताल की जा रही है
More Stories
डीएम-सीडीओ ने सभागार भवन का किया शिलान्यास
सीएम राइज मॉडल स्कूल चितरंगी के छात्रों ने मोगली बाल उत्सव में लहराया परचम
जंगली जानवरों के हमलों को रोकने दिल्ली में किसान सभा देगी धरना