December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाधान दिवस में पहुंची महिला ने एसडीएम पर लगाए गम्भीर आरोप, जिले भर में 178 शिकायतों में से 11 का निस्तारण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l सम्पूर्ण समाधान दिवसों में अधिकारियों के लाव लश्कर के बावजूद लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। शिकायत करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोग विभागीय दफ्तरों के चक्कर काटकर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। कुछ मामले तत्काल निपटाए गए, जबकि तमाम प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पूरे जिले में कुल 178 मामले आएl जिसमें से मौके पर मात्र 11 मामले का निस्तारण हुआl
खलीलाबाद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में चल रही थी कि इसी दौरान भूमि विवाद का प्रकरण लेकर पहुंची का प्रार्थना लेकर उप जिलाधिकारी ने उसे वापस करते हुए महिला को दिवानी जाने को कहाl इसी बात से नाराज महिला ने एसडीएम से तीखी बहस करते हुए गम्भीर आरोप लगायाl उसके पश्चात एसडीएम ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर सम्बन्धित को निर्देशित कियाl