परिजनों ने सीएचसी के मुख्य द्वार पर शव रख किया हंगामा सूचना पर पहुंची पुलिस
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया खास निवासी राजकुमार की 21 वर्षीय पत्नी आशा को बुधवार की शाम 7 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ। परिजन प्रसव कराने के लिए एम्बुलेंस से उसे रतनपुर सीएचसी लेकर आए जहां गुरूवार की सुबह करीब 6 बजे उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद जच्चा की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। परिजनो का आरोप है कि स्टाफ नर्स की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। यह भी आरोप है कि महिला की मौत के बाद यहां से उसे रेफर किया गया था। स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन रतनपुर सीएचसी पर जमकर हंगामा किए और सीएचसी के मुख्य द्वार पर शव को रखकर अनशन पर बैठ गए। परिजनों का हंगामा देख स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची नौतनवा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं रतनपुर स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि महिला की हालत गम्भीर देख रेफर किया गया था। एम्बुलेंस भी आई थी लेकिन परिजन निजी वाहन से उसे नौतनवा किसी प्राईवेट अस्पताल लेकर गए थे। वापस आकर रतनपुर सीएचसी पर झूठा आरोप लगा रहे हैं।इस सम्बन्ध मे नौतनवा उपनिरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि परिजनों के आरोप पर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और भीड़ को हटा दी गई है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन