July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रत्नागिरी एक्सप्रेस में प्रसव से पीड़ित महिला ने मऊ में पुत्र को जन्म दिया

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मऊ जंक्शन के रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन नंबर 12165(रत्नागिरी एक्स) के कोच संख्या S-9 में एक महिला जो कल्याण से मऊ तक की यात्रा कर रही है ,वह प्रसव पीड़ा से गुजर रही है। शुक्रवार की सुबह 9:50 पर सूचना प्राप्त होते ही मंडल चिकित्सा अधिकारी मऊ पुनीत राव तथा आरपीएफ उप निरीक्षक इंद्रजीत यादव, हेड कांस्टेबल रेखा राय, हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद द्विवेदी सभी रेलवे सुरक्षा बल मऊ अन्य स्टाफ द्वारा मऊ स्टेशन पर ट्रेन का आगमन होते ही सभी सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचकर, महिला का सहयोग करने में जुट गए। आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त महिला का नाम रिंकू देवी पत्नी वीर बहादुर ग्राम बरडीहा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ की निवासिनी है, पिपरिडीह तथा मऊ स्टेशन के बीच एक पुत्र को जन्म दिया है। उक्त महिला व नवजात शिशु को चिकित्सक द्वारा चेक कराया गया जच्चा बच्चा दोनों को सामान्य पाया गया, जिन्हे 102 एंबुलेंस की व्यवस्था कर परिजनों के साथ अग्रिम चिकित्सा सुविधा हेतु सदर महिला अस्पताल मऊ में एडमिट कराया गया है।