December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोपागंज कस्बा चौकी प्रभारी पर महिला ने लगाया गम्भीर आरोप

कोपागंज (राष्ट्र की परम्परा) कोपागंज कस्बा चौकी इंचार्ज अपने क्रिया कलापो से इन दिनों काफी चर्चित बने हुए है । कस्वा के हिकमा निवासी एक महिला ने सीओ घोसी को उक्त चौकी प्रभारी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देकर गम्भीर आरोप लगाया है । वही इसके अलावा जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को भी दिया है । महिला ने आरोप लगाया है कि घटना के विवेचक व चौकी प्रभारी ने बिना उसका बयान दर्ज किए ही चार्ज सीट से मुख्य अपराधियों का नाम रुपये लेकर लिकाल दिया गया है । यही नही कुछ कहने पर उक्त चौकी प्रभारी किसी अन्य मुकदमे में फसाने की उल्टी धमकी दे रहे है ।

कोपागंज थाना के हिकमा निवासी शीला त्रिपाठी पत्नी ब्रिजेशमणि त्रिपाठी मेडिसिन एरिया में सेल्समैनेजर है । शीला ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि 14 मई 2022 की शाम लगभग 5 बजे अपने घर के सामने टहल रही थी कि इतने में जावेद नामक युवक अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ आकर जानलेवा हमला बोल दिया और जमकर मारपीट इतने से भी हमलावरों का मन नही भरा तो घर मे घुस कर भी बुरी तरह मारेपिटे । घायल शिला ने तत्काल थाने पहुँच एक नामजद व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया । शीला का आरोप है कि उक्त मामले में चौकी प्रभारी उल्टे मुझे ही मामले सुलह समझौता करने का दबाव बना रहे है सुलह न करने पर मुझे व पति को फजी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है । शिला ने यह भी लिखा है कि जब वह पुनः थाने गयी तो तीन अन्य हमलावरो का नाम जिसमे विशाल जायसवाल, निवासी आलमबाग लखनऊ व अरविंद , ओमप्रकाश निवासी चकउथ मधुबन बताने तो चौकी प्रभारी भड़क गए और डॉट कर थाने से भगा दिया । जबकि चारो मुल्जिम बड़े भूमाफिया है । उक्त शीला ने लिखा है कि पुनः 12 अगस्त को प्रभारी से मिलने गयी तो बताया कि हमने 5 अगस्त को चाजर्शीट काट दिया है यहाँ से जाओ । शीला ने आरोप लगाया कि उक्त चौकी प्रभारी बिना घटना स्थल का नक्सा बनाये व बिना मेरा बयान दर्ज किए ही भूमाफियाओं से रुपये लेकर तीनो का नाम मुकदमे से निकाल दिया है । उक्त शीला ने इस मामले में जिलाधिकारी ,मुख्यमंत्री, सीओ घोसी आदि को लिखित शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया है ।