July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की गई जान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना रामगांव अंतर्गत खसहा मोहम्मदपुर निवासिनी कुंवारा विश्वकर्मा को बिद्युत करंट लगने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम। खबर के मुताबिक जनपद बहराइच के थाना रामगांव अंतर्गत खसहा मोहम्मदपुर की कोटेदार कुंवारा विश्वकर्मा की शनिवार को बिजली का करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई , जिससे पूरे परिवार में गम का माहौल बना हुआ है। कोटेदार कुंवारा विश्वकर्मा अपने पीछे 3 लड़कों को छोड़ गई है जबकि दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। विद्युत स्पर्शाघात से अचानक महिला की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। घटना के संबंध में रामगांव प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित प्रार्थनापत्र प्राप्त नहीं हुआ है। लिखित प्रार्थनापत्र मिलने पर यथोचित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।