श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल स्थित नवीन मंडी के समीप हुई घटना
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। श्यामदेउरवां थाना अंतर्गत पुरैना निवासी शकुंतला देवी 42 वर्ष पत्नी श्याम बिहारी गुप्ता की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार श्याम बिहारी गुप्ता अपने परिवार के साथ शनिवार की रात में दशहरे का मेला देखने आये थे। मेला में घूमने के बाद वापस घर जाते समय श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल- पिपराइच मार्ग पर नवीन मंडी के पास ट्रक ने पीछे से महिला को ठोकर मार दी जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को परतावल सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। महिला की हालत गंभीर देखते हुए परिजन निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुचे लेकिन इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का शव लेकर परिजन श्यामदेउरवां थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं। हिमांशु 20 वर्ष, भोला 16 वर्ष, प्रियंका 18 वर्ष मृतक महिला के पति श्याम बिहारी गुप्ता पुरैना चौराहे पर पान की गुमटी चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में परतावल चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन