Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला जेठ जेठानी के हमले में लहूलुहान चेहरे पर है गंभीर चोट:पुलिस...

महिला जेठ जेठानी के हमले में लहूलुहान चेहरे पर है गंभीर चोट:पुलिस द्वारा प्राइवेट में इलाज

भाटपार रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

जानकारी के मुताबिक बनकटा थाना क्षेत्र में स्थित सिकरहटा ग्राम की निवासिनी चंद्रावती देवी पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर गोंड अपने ही परिवार के लोगों पर मार पिटाई कर लहूलुहान करने के आरोप लगाए हैं
प्राप्त समाचार के मुताबिक महिला के द्वारा अपने ही सबसे छोटे लड़के घनश्याम प्रसाद गोंड द्वारा अपने घर के असोरा में झाड़ू लगाने के दौरान अपने ही पतोहु मंजू देवी, व बेटा घनश्याम को जेठ राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर एवं जेठानी अनिता देवी पर गाली गलौज एवं बुरी तरह मारने पीटने एवं खुद को घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं जख्मी हाल में जब महिला थाने पहुंची तब महिला की शिकायत दर्ज कर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले जा कर उसे इलाज एवं मेडिकल कराने की बजाए बनकटा बजार में ही मौजूद एक निजी चिकित्सक के वहां इलाज करा कर उसे घर भेंज दिए जाने की खबर है।
जबकि नियम्तःआन ड्यूटी तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा वहां मौजुद अपने पुलिस कर्मियों के साथ भेज कर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के बजाय बनकटा बाजार में स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के वहां किसके प्रभाव एवं दबाव में इलाज करा कर महिला के जान से आखिर क्यों खिलवाड़ किया गया है।अब यह भी जांच का विषय है।जबकि वहीं इस बीच महिला द्वारा दुबारा अपना तबियत बिगड़ने पर पुनः देर शाम को पास में स्थित एक डांगा चट्टी पर जा कर अपना जान जोखिम में डाल कर इलाज कराना पड़ा है वहीं खबर है कि सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा थाने से महज ही पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। नियमतः पीड़ित महिला का इलाज एवं मेडिकल सरकारी अस्पताल में ही कराकर मेडिकल बनने के उपरांत संबंधित धाराओं में ही मुकदमा दर्ज होना चाहिए था। बावजूद इसके ऐसा नहीं किया गया है। इस हेतु जब जानकारी के लिए थाना अध्यक्ष बनकटा अमित राय से उनके दूरभाष पर बात की गई तब उनका कहना है पता नहीं कैसे आपको यह सब जानकारी मिलती है। हमारे द्वारा भारतीय दंड विधान की धारा 323, 504, 506, के तहत संबंधित आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है और जांच किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments