- सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने में अनियंत्रित हो गई थी बाइक
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)06अगस्त…
तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापाकड़ की सीमा में गोबरही पुल के सामने कसया – तमकुहीरोड वाया तुर्कपट्टी मार्ग पर बेटे के साथ बाइक से जा रही महिला की गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा बनवाया पीएम हेतु भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सेवरही थानाक्षेत्र के नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नंबर दो जानकी नगर निवासी गीता देवी पत्नी स्व. हरिशंकर जायसवाल (उम्र 60) अपने पुत्र अमन जायसवाल के साथ हेतिमपुर से बाइक से वापस घर जा रही थी। वे किसी रिश्तेदार के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान उक्त गोबरही पुल के सामने अचानक एक व्यक्ति सड़क पार करने लगा तो अमन ने बाइक में तेजी से ब्रेक लगा दिया। बाइक अनियंत्रित हुई तो महिला असंतुलित हो पक्की सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ी। गंभीर चोट लगने व अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
संवादाता कुशीनगर….
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव