
मायके के लोग हुए परेशान
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी जमालू पुत्र इदरीश ने बिलरियागंज थाने पर एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को अवगत कराया की उसकी बहन हसीना की शादी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में हुई है, हसीना अपने ससुराल से 10 जुलाई को अपने दो बच्चों को लेकर मायके आई तथा 13 जुलाई को अपने दोनों बच्चों के साथ मायके वालों से यह कहकर जयराजपुर के लिए निकल पड़ी कि हम वहां भाभी से मिलने जा रहे हैं। किंतु जब वह घर लौटकर नहीं आई तो जमालु और उसके परिवार के लोग काफी परेशान होगये और हसीना की खोजबीन शुरू कर दिया। हर रिश्तेदारी मे खोजा गया किंतु हसीना का कहीं पता नहीं चला। हसीना सात बच्चों की मां बताई गयी है। जिसमें से एक बेटी की शादी भी हो चुकी है और वह इस समय कहां है कुछ पता नहीं इसको लेकर जमालू और उसके परिजन काफी परेशान है और प्रतिदिन इधर-उधर तलाश रहे हैं, कि शायद अब हसीना मिल जाए । किंतु समाचार लिखे जाने तक हसीना कहाँ थी कुछ पता नहीं चला । पुलिस भी अपने हिसाब से छानबीन कर रही है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस