Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयुवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

लिफ्ट देने के बहाने बाइक सवार दो युवकों ने किया शर्मनाक कृत्य

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सनसनी फैला दी।

सूत्रों के अनुसार, युवती अपने घर से मौसी के घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे लिफ्ट दी और सुनसान स्थान पर ले जाकर मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले।

घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पीड़िता से आपबीती जानकर तुरंत यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।

पुलिस अधीक्षक देवरिया ने बताया कि दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश और दहशत का माहौल व्याप्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments