Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला की जमीन हड़पने का आरोप, अवैध प्लॉटिंग और जानलेवा धमकियों से...

महिला की जमीन हड़पने का आरोप, अवैध प्लॉटिंग और जानलेवा धमकियों से दहशत


शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तिलहर तहसील क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम पिपरथरा मजरा जरगवां की एक महिला ने गांव के ही राजपाल पुत्र रामसिंह और धर्मपाल पुत्र रामसिंह पर उसकी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग और बिक्री कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।


पैतृक भूमि पर कब्जे का आरोप


पीड़िता के अनुसार उसकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 790, 793 और 794 में दर्ज है। आरोप है कि राजपाल और धर्मपाल ने साजिश के तहत इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया और वहां निर्माण कर प्लॉट काटकर बेचने का काम शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उसका पति पिछले लगभग 20 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिससे वह अपने पांच बच्चों के साथ असहाय स्थिति में जीवन यापन कर रही है।


मारपीट और जान से मारने की धमकी


महिला का आरोप है कि जब उसने अवैध कब्जे और जमीन की बिक्री का विरोध किया तो राजपाल, धर्मपाल और उनके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपितों के बेटे आकाश, विकास और सुमित पर भी महिला के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके बच्चों को लगातार डराया-धमकाया जा रहा है।


कार्रवाई न होने से सवाल


इतने गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक न तो अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगाई गई है और न ही जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई की गई है। भूमाफिया खुलेआम जमीन बेच रहे हैं, जबकि पीड़िता न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है।


डीएम से न्याय की मांग


पीड़िता ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर से मांग की है कि उसकी भूमि की तत्काल जांच कराई जाए, अवैध कब्जा हटवाया जाए और राजपाल, धर्मपाल, आकाश, विकास और सुमित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments