सिकन्दरपुर/बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को खेजूरी थाना क्षेत्र के बनकटा कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उमेश चंद यादव और भोला यादव के बीच तकरीबन 1 साल से डीह के अराजी को लेकर विवाद चल रहा था।
डीह के सहन को लेकर दोनों पक्ष अपना अपना दावा कर रहे थे।
कई बार यह मामला थाने पर जा चुका था परन्तु इसका कोई निस्तारण नहीं हो पाया था। सोमवार को उक्त विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक खेजुरी नें दोंनो पक्षों से उमेश यादव भोला यादव को उठा ले गए।
इसी बीच भगवती देवी 80 पत्नी स्व0राम नाथ यादव को आपसी कहा सुनी के बीच किसी नें धक्का दे दिया।जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ीं,और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
भगवती देवी के परिजनों का आरोप है कि मृतक को फावड़े के हत्थे से मारा गया है जिसके कारण उनकी मौत हुई है। वही पुलिस का कहना है कि मौत की वास्तविकता का पता पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।
घटना की सूचना पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर योगेश यादव, प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार मौके पर डटे रहे।
खबर लिखे जाने तक मृतक के परिवार वालों की मांग थी कि जब तक जिलाधिकारी खुद गांव में नहीं आ जाती तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि