Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबकरी के बच्चे को लेकर विवाद में महिला की मौत, गांव में...

बकरी के बच्चे को लेकर विवाद में महिला की मौत, गांव में मचा कोहराम

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। 50 वर्षीय बेबी देवी पत्नी नेतान के घर में दूसरे पक्ष की बकरी का बच्चा घुस गया और वहां रखा भोजन जूठा कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान विपक्षी पक्ष ने बेबी देवी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं ग्रामीणों की मदद से घायल बेबी देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पीछे तीन बेटियां और चार बेटे हैं, जो रो-रोकर बेहाल हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक नरेश मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments