July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूसी लदी ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भूसी लदी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार व बच्चा को हल्की चोटे आई है।
ज्ञात हो कि नसीबुल पत्नी उसमान उम्र 28 वर्ष निवासी भंगहर थाना नवाबगंज दोपहर किसी काम से रिजवान खान पुत्र नायक उम्र 21वर्ष व अहमद हुसैन पुत्र सफी उम्र 4 वर्ष के साथ नवाबगंज की ओर आ रहे थे। होलिया बांध से नूरी चौराहा मार्ग जमदान गाँव में भंगहर से भूसी लदी ट्रक नंoयुपी 21 सी.एन. 7469 उसी दिशा से नूरी चौराहा की ओर जा रही थी कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक पर सवार महिला ट्रक की चपेट में आकर गिर गईl जिसकी मौक़े पर मौत हो गई, जबकि बाइक सवार व बच्चा को हल्की फुल्की चोटे आई है।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय चौकी को दिया।

सूचना मिलते ही एसआई शैलेन्द्र कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और ट्रक को कब्जे में लेकर मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।

You may have missed