
सिकन्दरपुर /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को खेजुरी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर चट्टी पर सिकन्दरपुर से बलिया जा रही ऑटोरिक्शा तेज ब्रेक लगाने के वजह से पलट गई खेत के रास्ते मुख्य मार्ग पा आ रहे ट्रेक्टर से बचने के डर से ऑटो ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगा दिया जिसके वजह से ऑटो पलट गई उसमें सवार अधेड़ महिला ऑटो के नीचे दब गई दबने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।जिसमे दो तीन सवारियों को हल्की चोटे आई ।मौके पर खेजुरी पुलिस पहुच कर उस अज्ञात महिला का शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नही हो सकी थी
More Stories
नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद पुलिस ने कि शिनाख्त
डॉ० विवेक कुमार चौबे के बाबा के निधन पर आयुष चिकित्सा समुदाय ने जताया शोक
वन महोत्सव के चौथे दिन एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण किया गया