
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दबंगई के बल पर 8 माह की गर्भवती महिला से लूट और महिला के पति को जमकर मारने पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत तत्काल कोतवाली पुलिस से की है, वही पुलिस ने महिला और उसके पति को जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया है। दरअसल शिव पुर दियर नम्बरी गजरी के निवासी पंकज कुमार सिंह अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल से बलिया शहर में चिकित्सक से दिखाने के लिए ला रहे थे आरोप है कि तभी देवी राय के डेरा के पास ही कुछ दबंग युवक जो 4-5 की संख्या में थे पहले बाइक पर बैठी गर्भवती महिला को धक्का देकर गिरा दिया और गले से मंलग सूत्र और सोने की चैन छीन लिया इसके बाद महिला के पति को जमकर मारा पीटा और मौके से फरार हो गए। घटना में पत्नी और पति दोनों को ही चोटे आयी है। महिला के पति की माने तो मारपीट कर चुनौती करने वाले सभी युवक गांव के ही रहने वाले हैं। बरहाल दोनों दंपति ने कोतवाली पुलिस को लिखित में तहरीर देकर गुहार लगाई है वहीं पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा।
More Stories
संपूर्ण समाधान दिवस मधुबन में कुल 143 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 3 टीमें मौके पर
हाईवे पर बड़ा हादसा ट्रैक्टर लदा ट्रेलर खाई में पलटा
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण