पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज, क्षेत्राधिकारी से की शिकायत
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
अल्हगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर मंगलवार दिन के 10:00 बजे बताया कि उनके गांव का ही नीलेश नाम का व्यक्ति उनके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है और मौका पाकर घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया शोर गुल सुनकर मौके से भाग गया। पीड़िता ने इसकी थाना अल्लाहगंज में शिकायत की किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया एक गृहणी महिला है, उसके गांव के नीलेश पुत्र उमेश काफी समय से राह गली में उसके साथ छेड़छाड़ व मानसिक प्रताड़नाएं देता रहता है। 08 दिसंबर की रात ज़ब वह घर में अकेली थी, तभी नीलेश उसके घर के अन्दर घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश की। उसके शोर मचाने पर पड़ोसियो के बाद उसके पति आ गए तों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग गया। पीड़िता ने 1076 पर पुलिस सहायता पर फोन किया परन्तु कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई। उक्त व्यक्ति के हौसले और बुलन्द हो गये। पुनः16.01.2025 को समय करीब 9:00 बजे रात को नीलेश उसके के घर के अन्दर घुस आया और चारपाई पर दबोच कर उसके के साथ बलात्कार करके मौके से भाग गया। जब खेत से उसका पति वापस आया। तब पीड़िता ने सारी घटना अपने पति को बताई अगले दिन सुबह पीड़िता अपने पति के साथ थाने आकर लिखित शिकायती पत्र दिया। परन्तु धाने द्वारा किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई।
More Stories
प्राथमिक शाला लालमाटी में धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव
राइज इंटर कालेज के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में विखेरा जलवा
विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं माँ सरस्वती- तहसीलदार