Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहिला ने तहसील प्रशासन पर दीवार को तोड़ने का लगाया आरोप

महिला ने तहसील प्रशासन पर दीवार को तोड़ने का लगाया आरोप

पीड़ित महिला ने सीएम, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर न्याय की लगाईं गुहार

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कोटपुर पिपरा निवासिनी लखरानी देवी पत्नी महंथ विश्वकर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करके न्याय की गुहार लगाईं है I प्रेषित पत्र में पीड़ित महिला ने अवगत कराया है कि आराजी संख्या- 125 मी. रकबा 0.040 हे. को मैंने 04 जून 2015 को रजिस्ट्री/बैनामा-1083/15 लिया है और तभी से मैं पक्का भवन व बाउण्ड्री बनवाकर उक्त जमीन पर काबिज-दाखिल हूँ I किन्तु बैनामाशुदा जमीन में गाँव के कुछ लोग जबरदस्ती गुण्डई के बल पर अवैध हस्तक्षेप कर रहे हैं I जिससे क्षुब्ध होकर दीवानी न्यायालय के यहाँ वाद संख्या- 1043 2023 लखरानी बनाम अशोक द्वारा दाखिल किया गया है, जो विचाराधीन है I आगे पीडिता ने 17 अगस्त को अपने पत्र पर डीएम देवरिया द्वारा एसडीएम बरहज को बिना धारा 24 विवादित पैमाइश न किया जाये I का जिक्र किया है वहीँ शिकायती सन्दर्भ संख्या – 20019023011641 के बावत् 15 सितम्बर को हल्का लेखपाल, कानूनगो एवं तहसीलदार बरहज द्वारा डीएम को प्रेषित आख्या रिपोर्ट किया कि “गाटा संख्या-125, कुल रकबा- 0.482 भूमि की पैमाइश धारा- 24 रा.सं. की धारा के आदेश के बिना नहीं किया जायेगा I” का भी हवाला दिया है और इसके बावजूद 06 अक्टूबर को दोपहर बाद बरहज तहसील प्रशासन ने बरहज पुलिस टीम को लेकर बुलडोजर से लैश होकर मेरे घर आ गई और प्रार्थिनी की बैनामें की भूमि में बनी पूरब तरफ मौजूद दीवाल को ढहा दिया गया और एल्वेस्टर शीट आदि को उजाड़ दिया गया, जिसासे प्रार्थिनी की काफी आर्थिक क्षति हुई है Iपीडिता ने बैनामयुक्त रकबा- 0.040 हे को पूर्ण करते हुए पत्थर-नशब की कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत रूप से तोड़े गए अपनी पक्की दीवार का पुनः निर्माण कराने और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है I

          ,
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments