Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअवर अभियंता ग्रामीण पर महिला ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

अवर अभियंता ग्रामीण पर महिला ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है। जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि मेरे घर पर विद्युत विभाग से चार पांच लोग विद्युत चेकिंग के नाम पर मेरे घर विद्युत चेकिंग करने आये।  मैंने बताया कि बिजली मीटर बाहर लगा हुआ है।घर पर कोई पुरुष नहीं है जाकर मीटर बाहर चेक कर लिजिये। मैने इस बात को कहाँ तो विद्युत अधिकारी जेई विजय गौड़ ने धौस जमाते हुए मेरे घर के अन्दर घुस आये और  मेरे बहू को बुरी नियत से देखने लगे। यह बात मुझे नागवार लग गई और मैने विरोध किया तो जेई ने कहा कि तुम बुढ़िया चुप रहो।  हम लोगों को काम करने दो मैंने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए  इसकी सूचना मैने अपने बच्चे व आसपास के लोगों  को देने गयी इसकी भनक  लगते ही जेई व  विद्युत कर्मचारी व अन्य साथी हरिजन उत्पीड़न की  धमकी देते हुए घर से  दौड़ते हुए भाग निकले। इस मामलें में महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया और कार्यवाही की मांग की। इस सम्बंध में कोतवाल उमेश बाजपेयी ने कहा कि बिजली बिभाग के जेई व कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच पुलिस कर रही हैं। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments