जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया।रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।बताया रात 9 बजे गर्मी अत्यधिक होने के कारण घर के बाहर बैठ गई।तभी गांव का ही रविंद्र शराब के नशे में आया,पकड़ कर जोर-जबरदस्ती करने लगा।शोर मचाया तो हाथापाई कर मारपीट की।आवाज सुनकर परिजन बचाने आए तो उन्हें भी पीटा। सभी घर में घुस गए तो ईंटे फेंकी।जिससे सोलर पैनल टूट गया। डायल 112 पर फोन किया।पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग गया।
More Stories
3 अदद 32 बोर पिस्टल के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
बच्चों को मिठाई बाट थानाध्यक्ष मईल ने दी बधाई
नहाते वक्त नदी में डूबा व्यक्ति