
गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पर सामूहिक योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों, एनएसएस एवं स्काउट के सदस्य छात्र, नागरिक एवं स्थानीय समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” का संदेश के साथ योग के प्रति जनजागरण के साथ ही एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास किया गया। सुबह 7:00 बजे से विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में हजारों प्रतिभागियों ने एक योग किया और कुलाधिपति आनंदीबेन बेन पटेल की प्रेरणा एवं निर्देश पर विश्व रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाते हुए एक साथ सूर्य नमस्कार किया।महाविद्यालयों में लगभग 20,000 और विश्वविद्यालय परिसर में 3500 से अधिक लोगों ने प्रतिभागिता की। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने ‘योग संगम’ में भी सहभागिता की और आयुष मंत्रालय के ‘योग संगम’ कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश में एक साथ 1 लाख स्थानों पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया।
सामूहिक योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन में विश्व रिकॉर्ड बनाने के दृष्टिगत सभी संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया था कि राजभवन के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए योग दिवस मनाया जाए और सामूहिक सूर्य नमस्कार के विश्व रिकॉर्ड को सफल बनाए।
More Stories
फसल में रोग व कीट पहचान हेतु ऑनलाइन मदद उपलब्ध
गर्ल्स इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप
सिसोटार में बलिया बलिदान दिवस पर शहीद राजकुमार बाघ को किया गया नमन