Tuesday, October 28, 2025
HomeNewsbeatग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार, मां काली की नवीन मूर्ति...

ग्रामवासियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार, मां काली की नवीन मूर्ति की विधिवत स्थापना

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।विकासखंड घुघली के ग्राम पंचायत पकड़ी बिशनपुर में ग्रामवासियों के सहयोग से प्राचीन मां काली मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया। साथ ही मां काली की नवीन मूर्ति की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सम्पन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि लगभग 50 वर्ष पुराना यह मंदिर जर्जर अवस्था में पहुंच गया था और देवी मां प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर कराया तथा बनारस से मां काली की नई प्रतिमा मंगाई। स्थापना हेतु जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति ली गई।
22 अक्टूबर को 251 कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश में जल हरपुर महंत स्थित भगवान शिव मंदिर के सरोवर से भरा गया। मुख्य धर्माचार्य आचार्य विद्याधर पांडेय के नेतृत्व में पूजा-अर्चना संपन्न हुई। रात्रि में उन्होंने रामचरित मानस के आधार पर श्रीराम के चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया गया।
24 अक्टूबर की सुबह गांव में प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने सहभागिता की। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष घुघली गौरव सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। कांस्टेबल रिंकू कन्नौजिया और बलराम यादव, महिला कांस्टेबल नीता, पूजा सहगल की भूमिका सराहनीय रही।
पूजा अनुष्ठान के पश्चात मां काली की प्रतिमा का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई। इस अवसर पर आचार्य विद्याधर पांडेय, आचार्य विवेक पांडेय, आचार्य सुनील पांडेय, आचार्य अनमोल तिवारी और आचार्य हरि गोपाल पांडेय ने अनुष्ठान का संचालन किया। कार्यक्रम के यजमान योगेन्द्र गुप्ता व अखिलेश्वर पांडेय रहें।
ग्रामवासियों में इस धार्मिक आयोजन को लेकर अपार उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम को सफल कराने में गोविंद प्रसाद द्विवेदी, योगेंद्र मिश्र, पूर्व प्रधान जनार्दन ओझा, गजेंद्र ओझा, विमलेश पांडेय, महेश्वर दुबे, परदेसी चौधरी,अमरेश पांडेय, सुधीर पांडेय, एडवोकेट विजय शंकर पांडेय, उमेश चौधरी, राम किशुन गुप्ता, शंकर चौधरी, प्रवीण ओझा,
पुजारी लालू चौधरी,सिंधु पांडेय, पंकज पांडेय, मनीष दुबे, नागेंद्र गुप्ता, शैलेश गुप्ता, भाजपा नेता रिंकू गुप्ता, अजय ओझा, अनिल सिंह, कपिल देव तिवारी, नगीना पांडेय, विवेक पांडेय, जगदीश प्रसाद, राम केवल चौधरी, संदीप गुप्ता, राजू पांडेय, परदेसी गुप्ता, बजरंगी तिवारी, मधुसूदन तिवारी, मोहनलाल गुप्ता, गामा यादव सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments