February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधान-सचिव की मिलीभगत से मनरेगा मजदूरों के हक़ पर डाला

  • जेसीबी मशीन से हो रही है नहर की खुदाई
  • सरकारों की मंशा तारतार
  • संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के सुबखरी गांव के ग्राम प्रधान और सचिव मिलकर मनरेगा मजदूरों के हक पर दिनदहाड़े डाका डाल रहे है और जिम्मेदार आंखे बंद किए हैं।
    जेसीबी मशीन से नहर खुदाई की जानकारी मिलने पर नगर पंचायत हरिहरपुर के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप शाही उर्फ पप्पू शाही ने खंड विकास अधिकारी नाथनगर से बात करने की कोशिश की लेकिन बीडीओ का फोन नहीं उठा।
    जिससे चेयरमैन पप्पू शाही ने जिलाधिकारी को फोन पर अनियमितता को अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग किया।
    ज्ञात हो कि सरकार के द्वारा मनरेगा मजदूरों को परिश्रमिक देने के लिए मनरेगा योजना चला रही है। परन्तु लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही योजना का लाभ मनरेगा मजदूरों को नहीं मिला पा रहा है।
    जबकि मनरेगा योजना मे ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों से कार्य न कराकर जेसीबी मशीन से कार्य करा कर सरकारों की छवि धूमिल करते हुए अनुचित लाभ उठा रहे है और जिम्मेदार अपना हिस्सा लेकर नजर फेरे हुए हैं।