Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअविनाश पांडेय के उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनने से कार्यकर्ताओं में होगा...

अविनाश पांडेय के उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनने से कार्यकर्ताओं में होगा नई ऊर्जा का संचार – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को बैठक कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा की शीर्ष नेतृत्व द्वारा अविनाश पांडेय के प्रदेश प्रभारी बनने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्य करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि इस मनोनयन से जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन के लिए कार्य करने का मौका मिलेगा ,आज जरूरत है कि जनता की आवाज को मजबूती के साथ बुलंद करने की। मनोनयन पर बधाई देने वालों में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र,रामविलास तिवारी, वशिष्ठ मोदनवाल,,प्रेमलाल भारती,अवधेश यादव, आनंद कुमार, बदरे आलम, डॉ याहिया अंजुम, उमेश तिवारी, उपेन्द्र कुमार,रोहित यादव, रमाशंकर प्रसाद,राहुल मिश्र, चुन्नु श्रीवास्तव, संजय गुप्त, परमानन्द प्रसाद, मोहन प्रसाद, सुरेन्द्र यादव, दयाशंकर यादव, सतीश यादव,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments