July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फर्जी दस्तावेज पर बने शिक्षकों के विरुद्ध क्या एस टी एफ़ की होगी कार्यवाही

आखिर क्यों जाँच में सहयोग नही कर रहा विभाग?

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 81 शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेजों एवं समस्त प्रपत्रों की प्रतियां प्राप्त करने हेतु 27.03.2023 एवं 20.05.2023 को ज्ञापन जारी करने के बाद भी, वांछित दस्तावेज अभी तक एस.टी.एफ. मुख्यालय को प्राप्त नहीं हुए हैं। शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज एवं सम्बन्धित प्रपत्र विभाग द्वारा अभी तक एस टी एफ प्रमुख को उपलब्ध नहीं कराना विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है। एस टी एफ द्वारा जांच कर रहे जाँच अधिकारी द्वारा बताया जा रहा है कि शिक्षकों द्वारा लगाए गए शैक्षिक प्रमाण पत्रों केफर्जी होने का आरोप पहले भी तय हो चुका है। जांच कर रहे विवेचक का कहना है की चयनित होने के लिए लगाए प्रणाम पत्र के फर्जी होने के आरोप को बल मिलता है, शिक्षा विभाग के सहयोग न करने से आरोपी शिक्षको के विरुद्ध जांच में देरी हो रही है। विभाग द्वारा ऐसा क्यो किया जा रहा है।यह भी जांच का विषय हो गया है।मामले की जांच में सीआरपीसी की धारा 91 के तहत जांच हेतु सूचना/अभिलेख प्राप्त करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी को है। प्रश्नाधीन जांच से संबंधित जानकारी/अभिलेख प्रभारी हैं। शिक्षकों के विरूद्ध फर्जी/जाली दस्तावेजों के आधार पर चयन किये जाने के सम्बन्ध में, जांच से ही खुलासा होगा।