भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प का 8वां शतक मंगलवार को सामाजिक एवं राजनैतिक हस्तियां करेंगी सत्याग्रह संकल्प का समर्थन
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में प्रतिवर्ष लगभग अरबों, खरबों रुपये के कारित गंभीर वित्तीय अनियमितता व आर्थिक अपराध के विरुद्ध कैग रिपोर्ट आधारित मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के कार्यालय पर 5 अक्टूबर 2021 से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के आठवां शतक 20 सितम्बर 2023 को आयोजित हुंकार सभा में, समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जानी-मानी हस्तीयां शिरकत कर, तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा प्रचलित सत्याग्रह संकल्प एवं सत्याग्रह संकल्प के सत्याग्रहियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपना अमिट योगदान सुनिश्चित करेंगे।
उक्त बातें संगठन के शैलेंद्र कुमार मिश्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को सत्याग्रह स्थल पर वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आठवें शतक पर हुंकार सभा का आयोजन अपराह्न 1:00 से सायं 4:00 तक निर्धारित किया गया है, जिसमें जन सामान्य एवं मीडिया बंधुओ से उपस्थिति एवं जनहित में सहयोग की उपेक्षा की गई है, ताकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सशक्त शंखनाद का आह्वान कर भ्रष्टाचार का समूल सफाया किया जा सके।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
डीडीयू: शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों की कविताओं को प्रकाशित करेगा अंग्रेजी विभाग
जिला जेल में निरुद्ध कैदी की कैंसर से जिला चिकित्सालय में हुई मृत्यु